Site icon Navpradesh

CG CM Sai Cabinet’s Decision : कैबिनेट की पांचवीं बैठक में ये अहम फैसले…धान और महतारी वंदन योजना को कैबिनेट की मंजूरी

CG CM Sai Cabinet's Decision :

CG CM Sai Cabinet's Decision :

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- प्रदेश में आज से ही लागू होगी योजना

रायपुर/नवप्रदेश। CG CM Sai Cabinet’s Decision : महतारी वंदन योजना को कैबिनेट की मंजूरी। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- प्रदेश में आज से ही लागू होगी योजना। महतारी वंदन योजना को हरी झंडी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाया गया। सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा के लिए नई योजना संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई। इस महीने यह कैबिनेट की पांचवीं बैठक है। कैबिनेट की पांचवीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। वहीं महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मातृत्व वंदन योजना के तहत सरकार ने देने की मंजूरी दी है।

4 फरवरी रविवार तक धान की खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। सीएम साय के निर्देश पर खरीदी की तारीख 4 दिन आगे बढ़ाई गई । शनिवार और रविवार को भी धान की खरीदी की जाएगी। राज्य में रिकॉर्ड धान खरीदी के बावजूद किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले 3, 10, 17 और 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। मंत्रालय में देर शाम से शुरू हुई बैठक में दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण और विजय शर्मा के साथ सभी मंत्री और मुख्‍य सचिव सहित सभी वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने का अनुमोदन करने के साथ ही विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि राज्‍य सरकार ने धान की खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी से बढ़कार 4 फरवरी कर दी है।

Exit mobile version