आरोपी ओमप्रकाश देवांगन ने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था
रायपुर/नवप्रदेश। CG Child Pornography Breaking : छत्तीसगढ़ में चाईल्ड पोर्नोग्राफी प्रकरण में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे। पुलिस ने मशक्कत के बाद प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश देवांगन गोबरा नवापारा को धरदबोचा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ओमप्रकाश देवांगन गोबरानवापारा क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया था। जिस पर थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में थाना गोबरानवापारा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी ओमप्रकाश देवांगन की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 345/23 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश देवांगन पिता श्यामलाल देवांगन उम्र 30 साल पारागांव थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला है।
CG चाईल्ड पोर्नोग्राफी ब्रेकिंग : गोबरानवापारा का आरोपी युवक गिरफ्तार, आरोपी ओमप्रकाश देवांगन ने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था #SSPPRASHANTAGRWAL #IGRAIPUR #TAMRDHWAJSAHU #CMBHUPESHBAGHEL pic.twitter.com/asaw4H50ht
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 14, 2023