रायपुर/नवप्रदेश। CG Chamber Of Commerce & CAT : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय व्यापारी उद्योग संघ रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता चेम्बर प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन 8 जनवरी को शाम 4 बजे सुभाष स्टेडियम रायपुर में होगा जहां पर चेम्बर पदाधिकारी, एसोसियेशन के प्रमुख एवं परिवारजन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहेंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रमुख प्रायोजक-अष्टविनायक रियल्टीज एवं सह-प्रायोजक-जी.के.ग्रुप, हीरा टीवीएस एवं सांई टीवीएस हैं। रविवार को सुभाष स्टेडियम में सभी टीमों को आमंत्रित कर खेल के नियम एवं शर्तों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य, युवा चेम्बर, युवा कैट, प्रायोजक एवं सह-प्रायोजक के प्रमुख उपस्थित रहे।
कब किनके बीच होगा मुकाबला
0 मैच नंबर (1) – शाम 4 बजे (ए) एफएमसीजी ट्रेडर्स एसोसिएशन बनाम रायपुर स्टेशनरी एसोसिएशन
0 मैच नंबर-(2) शाम 6 बजे – (बी) रायपुर दाल मिल एसोसिएशन बनाम डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ
0 मैच नंबर -(3) – रात 8.20 बजे – ए विजेता बनाम बी विजेता के बीच मैच खेला जायेगा।