Site icon Navpradesh

CG Cabinet Meeting : सोमवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक…इन बजट प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Cabinet Meeting Will Be Held Again :

Cabinet Meeting Will Be Held Again :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Cabinet Meeting : अगले सप्ताह भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। 20 फरवरी को होने वाली कैबिनेट के इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 20 फरवरी की दोपहर भूपेश कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में होगी। वहीं बजट प्रस्तावों और राज्यपाल के अभिभाषण पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में होना है, लिहाजा कैबिनेट में मंत्रियों को दी गयी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हो सकती है।

बैठक में आरक्षण विधेयक को लेकर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल दिसंबर से ही राजभवन में आरक्षण विधेयक अटका पड़ा है, ऐसे में जबकि राज्यपाल अनुसूईया उईके का मणिपुर तबादला हो गया है और नये राज्यपाल हरिचंदन कमान संभालने वाले हैं। तो नये राज्यपाल से मिलकर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जा सकता है। चर्चा है कि 20 फरवरी के बाद राज्यपाल हरिचंदन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

वहीं 1 मार्च से प्रस्तावित विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी कैबिनेट (CG Cabinet Meeting) की बैठक में चर्चा होगी। सत्र के पूर्व राज्यपाल के अभिभाषण और बजट को लेकर आये प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। कई कर्मचारी शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। ऐसे में बजट प्रस्तावों में विभागों से कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।

Exit mobile version