भानुप्रतापपुर/नवप्रदेश। CG BY ELECTION BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के परिणाम आज दोपहर तक साफ हो जायेगें। मतगणना के शुरूवाती रूझान में कांग्रेस ने बढ़त के साथ अपना खाता खोला हैं। मतगणना में पहले डाकमतों की गिनती शुरू की गयी।
बताया जा रहा हैं पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के ब्रम्हानंद को 1490 मत मिले है, वही कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री 3397 से बढ़त बनाये हुए हैं। पहले राउंड की गिनती में 1907 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी ने शानदार बढ़त बनाने हुए खाता खोला है। मतगणना के शुरूवाती आकड़ो में ही कांग्रेस को मिली इस बढ़त (CG BY ELECTION BREAKING) से कांग्रेसियों में एक बार फिर जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।