Site icon Navpradesh

CG Breaking News : चुनाव आयोग ने 3 एसपी, 2 कलेक्टर हटाए

Lok Sabha Elections 2024 First Phase :

Lok Sabha Elections 2024 First Phase :

चुनाव आयोग ने फौरन प्रभार से मुक्त होने का दिया आदेश, तीन नामों का पेनल मांगा

रायपुर/नवप्रदेश। CG Breaking News : आचार संहिता के लागू होने के दो दिन बाद ही निर्वाचन आयोग ने तीन नौकरशाहों को फ़ौरन हटाए जाने का निर्देश दिया है। आज शाम प्रदेश के दो IAS और तीन SP को हटाने का फरमान जारी किया है।

दो कलेक्टर और तीन पुलिस अधीक्षकों के समय पूर्व से पदस्थ रहने और शिकायत के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिनहा शामिल हैं।

वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिनहा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं।

बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं। आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है।

हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को सौंपने कहा है।

आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।

Exit mobile version