Site icon Navpradesh

CG Board Exam Guidelines : माशिमं ने जारी की नई गाइडलाइन, पांच किलोमीटर के भीतर होंगे परीक्षा केंद्र

CG Board Exam Guidelines

CG Board Exam Guidelines

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं। मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा केंद्र निर्धारण और आवश्यक संसाधनों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।

नए नियमों के अनुसार, परीक्षा केंद्र अधिकतम पाँच किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएंगे (CG Board Exam Guidelines), ताकि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुबह की परीक्षा में पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई दो या तीन मंजिला है, तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कक्ष केवल ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध स्टाफ की संख्या, कक्षों की क्षमता, फर्नीचर की स्थिति और परीक्षा हाल की बैठक क्षमता की विस्तृत रिपोर्ट भी अनिवार्य रूप से भेजी जानी है। माशिमं का कहना है कि सटीक और समय पर मिलने वाली जानकारी से परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया सुगम बनेगी और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

बैठक व्यवस्था और स्कूलों का विस्तृत ब्यौरा मांगा

जिला शिक्षा अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam Guidelines) में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की दूरी, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों की भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत ब्यौरा तत्काल भेजने को कहा गया है । मंडल ने परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है।

ये व्यवस्था करने के दिए निर्देश

बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय अनिवार्य होंगे

संबंधित स्कूलों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो

सुरक्षा, साफ-सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था हो

Exit mobile version