Site icon Navpradesh

CG Black Fungus: राज्य में भी बढ़ रहे ब्लैक फंगस केस, हो सकता है महामारी की घोषणा

CG Black Fungus, Black fungus cases rising in the state, may declare epidemic,

cg black fungus

CG Black Fungus: बिलासपुर, दुर्ग में भी बढ़ रहे हैं केस

रायपुर। CG Black Fungus: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अभी राहत मिली नहीं थी कि ब्लैक फंगस पांव पसारने लगा है। ब्लैक फंगस के केस बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को रायपुर में इलाज करा रही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। दोनों को कोरोना को हराने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गई थीं।

इधर सरकार ने ब्लैक फंगस (CG Black Fungus) को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आज इसे महामारियों की सूची में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो सकती है। गुरुवार को एम्स में चार केस और मिले। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 114 से अधिक केस मिले हैं। एम्स रायपुर में 78, आम्बेडकर अस्पताल में सात समेत बिलासपुर, दुर्ग व अन्य जिलों के अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजधानी रायपुर एम्स में इलाज करा रही एक 70 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। वे ब्लैक फंगस के संक्रमण से पीडि़त थीं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सर्जरी करके उनकी आंख और मस्तिष्क के फंगस प्रभावित टिश्यू निकाले गए थे। उनका इलाज जारी था, लेकिन जटिलताओं की वजह से उनको बचाया नहीं जा सका।

भिलाई की एक महिला ने रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। करीब 56 साल की इस महिला को कोरोना के बाद सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से रायपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वे ठीक हो रही थीं, तभी उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे।

इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक पांच से छह मरीज ब्लैक फंगस की वजह से मर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, महामारी की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। इस पर विधि विभाग का अभिमत मांगा गया था। वह मिलते ही अधिसूचना जारी हो जाएगी।

Exit mobile version