Site icon Navpradesh

CG BJP Election Tension 2023 : प्रत्याशियों की दूसरी कथित सूचि को लेकर बीजेपी में तकरार, साव दिल्ली पहुंचे

CG BJP Election Tension 2023 :

CG BJP Election Tension 2023 :

BJP में टिकट को लेकर टेंशन बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक में रखेंगे बात

रायपुर/नवप्रदेश। CG BJP Election Tension 2023 : भाजपा में दूसरी सूची को लेकर हुए तनाव के बीच गुरुवार सुबह अचानक प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली पहुंचे। खबर है कि छत्तीसगढ़ संगठन के कुछ और नेताओं को भी साव के साथ दिल्ली बुलाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व अचानक चुनावी मामले पर एक बैठक करने जा रहा है।

अरुण साव के अचानक दिल्ली रवाना होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि संगठन में पिछले दिनों टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान की वजह से नाराजगी है। इस मामले पर चर्चा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष साव को दिल्ली बुलाया गया।

केंद्रीय चुनाव समिति के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चुनाव संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे ओम माथुर, मनसुख मंडाविया भी साव के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं।

सिंधी, गुजराती और अन्य समाज जाता चुके है नाराजगी

प्रत्याशियों के संभावित नाम वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। गुजराती और सिंधी समाज के लोगों ने ओम माथुर को चिट्ठी लिखकर कह दिया कि हमारे समाज के लोगों को टिकट दिया जाए।

धरसींवा से अनुज शर्मा और साजा से ईश्वर साहू जैसे लोगों के नाम सामने आने के बाद स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। रायपुर के ​​धरसींवा इलाके में एक्टर से भाजपा नेता बने अनुज शर्मा का विरोध हो गया। कुछ स्थानीय लोगों ने अनुज शर्मा का पुतला फूंका।

बाहरी भगाओ, धरसींवा बचाओ के नारे भी लगाए गए। एक दिन पहले बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों की सूची मीडिया में सामने आई। इसके बाद अब यह प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

Exit mobile version