- मुख्यमंत्री के ट्वीट पर भाजपा का पलटवार
रायपुर । भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि विनाश पंथी कौन है, यह तो छत्तीसगढ़ की जनता को महज तीन साढ़े 3 माह में ही समझ में आ गया। भाजपा ने कहा कि हवा हवाई वायदे करके छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को छलने वाले बघेल से अब छत्तीसगढ़ की जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। वह जान चुकी है कि बड़े-बड़े वादे करके उसके वोट को छल पूर्वक हासिल किया गया है। झूठे वादे तो भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस ने किए हैं। जुमलेबाजी का रोग दरअसल भूपेश बघेल और उनके कप्तान राहुल गांधी को है। हर किसान का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, दारू बंदी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता और क्या-क्या जुमले नहीं सुनाए गए। कहां गए वह वादे। तीन माह में ही 10 हजार करोड़ का कर्जा छत्तीसगढ़ की जनता पर लाद दिया गया।
भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी ने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ को 15 वर्षों में पिछड़ेपन से निकाल कर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया, उसे भूपेश बघेल ने रिवर्स गियर डाल कर वापस अविभाजित मध्यप्रदेश के हालात की तरफ धकेल दिया है। बघेल जी छत्तीसगढ़ की जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं इसलिए कभी उत्तर प्रदेश तो कभी मध्य प्रदेश घूम रहे हैं। यहां प्रदेश की सारी व्यवस्था चौपट हो गई है। कानून व्यवस्था की चिडिय़ा पता नहीं किस बियाबान में है और भूपेश जी बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे हैं। ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल जी को जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। वह टाइम पास करने के लिए ट्वीट ट्वीट खेलते रहते हैं। जिस मुख्यमंत्री के पास इतनी फुर्सत हो वह अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभा रहा होगा, इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है।