Site icon Navpradesh

CG Assembly Winter Session : विधानसभा में दूसरे दिन आरक्षण पर जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर, नवप्रदेश। Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज एक बार फिर से सदन में आरक्षण का मुद्दा उठा और जोरदार हंगामा के साथ नारेबाजी हुई इससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर (CG Assembly Winter Session) दी।

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सदन में आज आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। आसंदी से उन्हें शांत रहने के निर्देश दिए गए लेकिन विधायक शांत नहीं हुए। इसके कारण कार्यवाही बाधित हुई, जिसके बाद स्पीकर ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर (CG Assembly Winter Session) दी।

सदन की कार्यवाही रूकने के बाद भाजपा विधायक भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमकर नारेबाजी करते नजर आए।

बीजेपी के विधायक (CG Assembly Winter Session) गर्भगृह में जाने के बाद सदन से बाहर निकलते हुए भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Exit mobile version