Site icon Navpradesh

CG Assembly Winter Session : स्पीकर निर्वाचित होने के बाद माननीयों की टिप्पणी और कटाक्ष से गूंजा सदन

Chhattisgarh Assembly :

Chhattisgarh Assembly :

सत्तापक्ष ने अध्यक्ष से कहा सत्तापक्ष, विपक्ष और निष्पक्ष अध्यक्ष की गौरवशाली परंपरा बरक़रार है

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Winter Session : हास्य परिहास के बीच छत्तीसगढ़ का षष्ठम विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था। डॉ रमन सिंह के स्पीकर निर्वाचित होने के बाद माननीयों की टिप्पणी और कटाक्ष से सदन गूंज उठा।

सत्तापक्ष ने अध्यक्ष से कहा सत्तापक्ष, विपक्ष और निष्पक्ष अध्यक्ष की गौरवशाली परंपरा बरक़रार है। सदन की परंपरा अनुसार प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और फिर विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इस बीच सदन मे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निर्वाचन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों के बीच हास-परिहास का दौर भी चलता रहा। बड़े ही खुशनुमा माहौल में कई दफे सदन में ठहाके भी लगे।

सदन मे विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उद्बोधन के समय भी जब बघेल ने कहा- मै तो ज़ब चुना गया तो लगा मै और डॉ साहब ही पूर्व मुख्यमंत्री होंगे ! पर यंहा तो दो दो उपमुख्यमंत्री भी बना दिए,, सब की भूमिका बदलती है।

बृजमोहन – अचानक खडे हो कर श्री बघेल को कटाक्ष किये और बोले- ये सब छोड़िये…उधर इधर की बात ना कर ये बतायें कि कारवा क्यों लुटा ? यह सुनते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री श्री ने कहा- अभी ये बताने के लिए बहुत समय मिलेगा। तभी सत्तापक्ष से किसी विधायक ने कहा-हम तो 15 थे आप लोग 35 पर आ गए। तो भूपेश बघेल ने फिर पलटवार करते हुए मुस्कुराकर कहा – वही बोल रहा हूं, आप लोग 15 थे, फिर भी आप लोगो को हम से ज्यादा समय बोलने के लिए सदन में मिला।

हम लोग महंत जी को बोलते थे ये लोग कम है फिर भी ज्यादा समय बोलते है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी मेरे बाजु मे बैठे है हमारे अध्यक्ष जी ने आप लोगो को समय दिया।

आप लोग 15 थे फिर 14 हुए फिर 13 हुए फिर भी समय ज्यादा मिला, अध्यक्ष के कमरे मे हम महंत जी को बोलते थे बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए… इन लोगो को ज्यादा मौका मिलता है। उद्बोधन के अंत में भूपेश बोले डॉ रमन सिंह अब अध्यक्ष हैं सदन के उनसे गुजारिश है वो विपक्ष को पर्याप्त समय देंगे।

विशेष आमंत्रित अतिथि दीर्घा में बैठे दिखे ये

स्पीकर डॉ रमन सिंह की पत्नी, पुत्र और पुत्र वधु भी विधानसभा अध्यक्ष पद पर असिन होने के समय सदन में मौजद थीं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय और गौरी शंकर अग्रवाल भी शपथ सत्र की कार्रवाई के दौरान दीर्घा में मौजूद थे।

Exit mobile version