Site icon Navpradesh

CG Assembly Supplementary Budget : भाऊक अंदाज़ में CM साय बोले- मैं पूरा जीवन पिता बनकर सेवा करूंगा तो महंत बोले…

Tribute To Martyred Soldiers :

Tribute To Martyred Soldiers :

CLP डॉ. चरणदास महंत ने कहा- आप पिता बनकर सेवा करें, अच्छी बात है… आपसे पहले वाले ने कका बनकर सेवा की.. पर जनता को यह पसंद नहीं आया

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Supplementary Budget : CM विष्णुदेव साय ने बड़े ही भाऊक अंदाज़ में सदन में कहा। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष की उम्र में ही मेरे पिता का साया सिर से उठ गया। अब मैं अपना जीवन प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा। मैं पिता और भाई बनकर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करूंगा। सीएम श्री साय ने कहा कि, मैं पिता और भाई बनकर प्रदेश के नागरिकों की सेवा करूंगा।

आज गुरुवार को दोपहर बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बातें बड़े ही भाऊक अंदाज़ में CM विष्णुदेव साय ने कही।

CG Assembly Supplementary Budget :

नेता प्रतिपक्ष बोले- जो वादे आपने किए हैं उसके लिए बजट प्रावधान कहां है?

सीएम के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष CLP डॉ. चरणदास महंत ने कहा- आप पिता बनकर सेवा करें, अच्छी बात है… आपसे पहले वाले ने कका बनकर सेवा की.. पर जनता को यह पसंद नहीं आया।

इससे पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, जो वादे आपने किए हैं उसके लिए बजट प्रावधान कहां है? राजस्व व्यय में अधिक राशि खर्च करने से मैं चिंतित हूं।

उन्होंने कहा कि, बिजली बिल हाफ योजना से लोगों की आर्थिक दशा सुधरी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आगे क्या होगा? हर कोई यह जानना चाहता है। डॉ महंत ने कहा कि, यह घोषणापत्र मोदीजी की गारंटी पर लाए हैं… मोदीजी की पहली ही गारंटी फेल हो गई।

छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाएं हैं। अगर उन्हें एक हजार देना है तो 2800 करोड़ की जरूरत होगी। क्या आप किश्तों में महतारी वंदन योजना की राशि देंगे?

Exit mobile version