Site icon Navpradesh

छग विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े को मिला अंतिम एक्सटेंशन

CG Assembly Principal Secretary Chandrashekhar Gangrade got the last extension

CG Vidhansabha

रायपुर/नवप्रदेश।CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का सेवा कार्यकाल फिर से 3 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। स्पीकर डॉ.चरणदास महंत ने इसके लिए अनुशंषा किया है। गंगराड़े के कार्यकाल में ये चौथी बार वृद्धि की गई है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा था अब उनका सेवा कार्यकाल 3 माह बढ़ाने से वे मार्च 2022 तक प्रमुख सचिव पद पर बने रहेंगे।

बता दें कि विधानसभा (CG Vidhansabha) संचालन नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष के पास प्रमुख सचिव या सचिव को 4 बार तक सेवा वृद्धि देने का अधिकार होता है, इसके लिए उचित और पर्याप्त कारण देने होते हैं। ऐसे में चंद्रशेखर गंगराड़े को सदन के संचालन में उनके दीर्घकालीन अनुभव के मद्देनजर स्पीकर डॉ.महंत ने उन्हें एक बार फिर एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है। ये एक्सटेंशन अंतिम माना जा रहा है।

28 जून 1958 को जन्में चंद्रशेखर गंगराड़े (CG Vidhansabha) अक्टूबर 2019 में विधानसभा के प्रमुख सचिव बने थे। 30 दिसम्बर 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें सेवा विस्तार दे दिया। 29 दिसम्बर 2020 को उनके सेवा विस्तार का आदेश जारी हो गया। तब से अबतक 4 बार सर्विस एक्सटेंशन मिल चुका है।

एक्सटेंशन आदेश के बाद छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022 में प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बजट सत्र समाप्ति के बाद चंद्रशेखर गंगराड़े की सेवानिवृत्ति होगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान सचिव दिनेश शर्मा अप्रैल 2022 से छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव बनाएं जा सकते हैं। दिनेश शर्मा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सचिव भी हैं।

Exit mobile version