Site icon Navpradesh

CG Assembly : सदन में ‘कश्मीर फाइल्स’ की गूंज, विपक्ष ने लगाया ये आरोप…

CG Assembly: For the first time in history... Government offices were closed for 9 days.

CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का मसला विधानसभा में उठा। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि जिस फिल्म को देश के सेंसर बोर्ड ने स्वीकृत किया है, सरकार उसे लोगों को देखने से रोक रही है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर की वास्तविक (CG Assembly) स्थिति लोगों के सामने आने से रोकने की कोशिश की जा रही है। कश्मीर फाइल लोग देखने नहीं जाए, जहां कश्मीरियों की हत्या हुई। कश्मीर फाइल्स वास्तविक स्थिति को बता रही है।

वहीं सरकार आयोजकों को कह रही है कि लोगों को देखने नहीं जाना चाहिए। उसकी टिकट नहीं देनी चाहिए, यहां 10-15 टिकट बेचकर हाउसफुल का बोर्ड लगाया जा रहा है। यह दुर्भाग्यजनक है कि जिस फिल्म को देश के सेंसर बोर्ड ने स्वीकृत किया है, उसे सरकार लोगों को देखने से रोक रही है।

हाउसफुल बताने पर लोगों ने किया हंगामा

बता दें कि राजधानी रायपुर (CG Assembly) में रविवार को तेलीबांधा स्थित PVR में ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के हाउसफुल शो को लेकर लोगों हंगामा किया था। दरअसल, PVR में हंगामा करने वाले लोगों का दावा था कि शो को जबरदस्ती फुल बता दिया जा रहा है, जिससे उस फिल्म को कोई देख न सकें, यह सोची समझी साजिश है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से रायपुर कलेक्टर को की गई है।

Exit mobile version