Site icon Navpradesh

CG Assembly : छत्तीसगढ़ सरकार का पहला सत्र जिसमें सवाल-जवाब ऑनलाइन, बजट 9 को

CG Assembly: Adjournment on law and order is unacceptable, MLA said – Police morale has been dropped

CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र सात मार्च से शुरू हो रहा है। शुरुआत राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को साल 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

महंत ने बताया, सदन की कार्यवाही में सभी प्रश्नों ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बुलाया गया है, जिससे सरकारी धन की बचत हुई है, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा। अब हर साल 58 पेड़ बचेंगे। वहीं पर्यावरण में करीब 10 टन कॉर्बनडाइ ऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया, सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साल 2021-22 का तीसरा अनुपूरक बजट रखेंगे। इस अनुपूरक बजट पर चर्चा और पारण 8 मार्च को होगा। 8 मार्च को ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा प्रस्तावित है।

पेपरलेस काम के लिए IIT खड़गपुर के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग का अध्ययन

डॉ. चरणदास महंत विधानसभा में इस सत्र से शुरू हुई सवाल-जवाब की ऑनलाइन प्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा, पेपर लेस प्रणाली के प्रभाव पर उन्होंने IIT खड़गपुर के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग से एक अध्ययन कराया है। उस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 सालों में विधायकों ने 36 हजार 650 सवाल लगाए हैं, यानी औसतन हर साल 4 हजार 550 सवाल पूछे गए हैं, जबकि उसका उत्तर के लिए प्रत्येक चरण में करीब 100 पेज का उपयोग किया गया है। इस तरह देखें तो सालाना चार लाख 55 हजार पेज हर वर्ष खर्च हुआ है।

विधानसभा को 10 स्थगन प्रस्ताव मिल चुके

विधानसभा अध्यक्ष (CG Assembly) डॉ. चरणदास महंत ने बताया, इस बार विधायकों ने एक हजार 682 सवाल पूछे हैं। इनमें से 854 को तारांकित श्रेणी में रखा गया है। 828 सवाल अतारांकित श्रेणी में डाले गए हैं। अब तक ध्यानाकर्षण की 114 सूचनाएं मिल चुकी हैं। 10 प्रस्ताव काम रोककर तुरंत चर्चा की मांग के हैं। वहीं अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा की मांग वाली चार सूचनाएं भी विधानसभा सचिवालय पहुंची हैं। विधायकों ने 7 अशासकीय संकल्प की सूचना भी भेजी है।

ऑनलाइन प्रक्रिया से ये बड़ी बचत

विधानसभा चुनावों की वजह से छोटा सत्र

बजट सत्र (CG Assembly) को छोटा रखने से जुड़े एक सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, अधिकतर विधायकों की ड्यूटी विधानसभा चुनावों में लगी थी। इसी वजह से सत्र को छोटा रखा गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। वहां विधायकों की व्यस्तता की वजह से सत्र फरवरी से शुरू होने की जगह मार्च में होगा। डॉ. महंत ने यह भी फिर दोहराया है कि वे राज्यसभा जाना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए वे दावेदारी नहीं करेंगे।

Exit mobile version