Site icon Navpradesh

CG Assembly Election 2023 : सक्ति में बोल रही कांग्रेस की तूती, महंत परिवार का धुंआधार जनसंपर्क

CG Assembly Election 2023 :

CG Assembly Election 2023 :

रायपुर/सक्ती/नवप्रदेश। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा अध्यक्ष और सक्ति विधानसभा 2023 के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चरणदास महंत और उनकी सांसद पत्नी ज्योत्स्ना महंत कांग्रेस के समर्थन में धुंआधार प्रचार में जुटी हैं।

फ़िलहाल CEC की उपसमिति की बैठक के लिए दिल्ली में हैं चरणदास महंत। ऐसे में अपने पति के समर्थन में श्रीमती ज्योत्सना महंत महिला मतदाताओं से रूबरू हो रही हैं।

वैसे सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत ने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से मेल-मुलाकात की शुरुआत चोरिया में माता समलाई की पूजा अर्चना करके किए। मतदाताओं के बीच पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किए हैं।

फ़िलहाल उन्हें कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव उपसमिति की बैठक में दिल्ली जाना पड़ा तो उनकी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रचार की बागडोर संभाली हैं। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता के साथ ही साथ श्री महंत संसदीय कार्यों में भी खासे जानकार हैं।

लेकिन उनकी सादगी और सरलता के अलावा छत्तीसगढ़ और तत्कालीन मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक का मुकाम उन्हें हासिल हुआ है। बेदाग राजनीतिक छवि और छत्तीसगढ़िया परंपरा उनके जनसमर्थन को बढ़ा रही है।

सम्मानीय पारिवारिक पृष्ठभूमि उन्हें बेहतर प्रत्याशियों की पंक्ति में सबसे आगे रखती है। स्वर्गीय महंत बिसाहूदास जी और उनके स्वयं की छवि की वजह से ही जनसंपर्क दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का हर वर्ग स्वतः ही उनका स्वागत करता।

ग्राम पंचायत कोसमदां में ग्राम वासियों ने ढोल ताशा आतिशबाजी के साथ डॉक्टर चरण दास महंत का स्वागत अभिनंदन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जितने विकास हुए हैं वह पहले के कार्यकालों में नहीं हुए।

महंत परिवार और कांग्रेस के प्रति बड़ी संख्या में लोगों ने नगर पंचायत बनाए जाने पर आभार भी प्रदर्शित किया। जनसंपर्क में कोरबा सांसद ज्योत्सना मंहत पुत्र सूरज महंत सभी ग्राम पंचायत के सरपंच पंच महिला समूह ग्राम वासी बड़ी संख्या में दो चरण दास महंत के पक्ष में मतदान करने के लिए अपने-अपने ग्रामवासियों से अपील की।

Exit mobile version