-शाह दुर्ग में आम सभा को करेंगे संबोधित
- -बिलासपुर में बनेगी चुनावी रणनीति
- -पीएम आईआईटी का करेंगे लोकार्पण
रायपुर/नवप्रदेश/हेमंत धोटे। CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है, जिससे सूबे की सियासत गरमा गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीने में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केंद्रीय गृह मंत्री, केंंद्रीय रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित है।
जबकि 6 माह में आधा दर्जन के करीब केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है। इससे सूबे की सियासत गरमाई हुई है। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी महीने दुर्ग में, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर में, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगे।
22 जून को शाह भिलाई में :
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 22 जून को दुर्ग दौरा प्रस्तावित है। गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर दुर्ग भाजपा की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही है। श्री शाह दुर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे इसके लिए भाजपा की ओर से रविशंकर स्टेडियम दुर्ग को सजाया जा रहा है। इस सभा में 50 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने की बात कही जा रही है।
नड्डा 30 जून को बिलासपुर में :
जानकारी के अनुसार 30 जून को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा है। श्री नड्डा प्रदेश की राजनीति को लेकर कई अहम मुद्दों पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। यह दौरा विधानसभा चुनाव के लिए बहुत खास होने वाला है। नड्डा बिलासपुर में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों का बही खाता जनता के सामने पेश करेंगे।
रक्षामंत्री 1 जुलाई को कांकेर में :
वहीं 1 जुलाई को केन्द्रीय रक्षामंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही एक बड़ी आमसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें वे स्थानीय नागरिकों को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री अपने दौरे कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के साथ सरकार की उपब्धियों को जनता के सामने पेश करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरे में रक्षा मंत्री बस्तर में सेंट्रल फोर्सेस के जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
पीएम मोदी 7 अगस्त को दुर्ग में :
केंंद्रीय मंत्रियों व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को दुर्ग आएंगे। बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में पीएम का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम छत्तीसगढ़ के पहले आईआईटी का लोकार्पण करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुई उपलब्धि को जनता के सामने प्रचार-प्रसार करें।
बैठकों का दौर जारी
राज्य में भाजपा की वर्तमान हालत के मद्देनजर रखते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साव पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश में चुनावी रणनीति को तैयार कर पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर प्रदेश के वरिष्ठ नेता अब जनता के बीच दिखने भी लगे हैं। आम नागरिकों को केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल को जनता के सम्मुख रखने और कार्यकर्ताओं के साथ सामांज्सय स्थापित की रणनीति तैयार की जा रही है।