CG Assembly Election 2023 : दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1300 वाहन अधिग्रहित
आज शाम से थमेगा प्रचार, अधिग्रहित वाहनों से रवाना होगा मतदान दल
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Election 2023 : 70 विधानसभा सीटों के लिए जिलों में मतदान दलों और फोर्स को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1300 वाहन अधिग्रहित
आरटीओ के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए जिले में कुल 730 गाड़ियां अधिग्रहित की गई है। इसी तरह सुरक्षा बलों के लिए लगभग 500 ट्रकों का अधिग्रहण किया गया है।
मतदान दलों के लिए 470 स्कूल एवं लंबी दूरी की यात्री बसें, 30 मिनी यात्री बस एवं 230 चार पहिया वाहन है। वोटिंग के बाद मतदान दलों को वापस लाने के बाद ही इन गाड़ियों को छोड़ा जाएगा।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाली छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों का किराया निर्वाचन आयोग ने तय किया है। न्यूनतम 50 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ियों का किराया तय किया गया है।
24 घंटे एवं 72 घंटे से अधिक हाल्टिंग चार्ज के अलावा वाहन चालक-परिचालक की पारिश्रमिक राशि भी तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर गाड़ियां महाराष्ट्र पासिंग वाहन है।
प्रचार थमने के साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां पहुंचने में समय लगेगा ऐसे दलों को रवाना करने का काम शाम से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने वाहनों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है।
ऐसा है निर्धारित वाहन भाड़ा
जीप- 1685 रुपए, टाटा सूमो, कमांडर, बोलेरो-2250 रुपए, मारुति 800, आल्टो, वैन, इंडिका, क्वीड आदि (एसी, नान एसी)- 1685 व 1405 रुपए, स्वीप्ट कार (एससी, नान एसी)-2345 और 2062 रुपए, जाइलो, स्कार्पियो, डस्टर, क्रेटा, इको स्पोर्टस, तवेरा, एर्टिगा (एसी, नान एसी)- 2250 और 1970 रुपए, इनोवा एक्सयूवी, टाटा सफारी (एसी, नान एसी)-2345 और 2060 रुपए, मिनीडोर 935 रुपए।
प्रतिघंटा वाहन किराया तय
15 सीटर तक – 50 रुपए, 16 से 25 सीटर तक- 55 रुपए 26 से 34 सीटर तक 70 रुपए, 35 से 50 सीटर तक- 80 रुपए, 51 सीटर से उपर- 85 रुपए, यात्री बसों का 24 घंटे के लिए हाल्टिंग चार्ज 15 सीटर तक- 2025 रुपए 16 से 25 सीटर तक-2475 रुपए, 26 से 34 सीटर तक- 2925 रुपए, 35 से 50 सीटर तक- 3375रुपए 51 सीटर से उपर-3825 रुपए, यात्री गाड़ियों का 72 घंटे से अधिक हाल्टिंग चार्ज 15 सीटर तक- 3150, 16 से 25 सीटर तक- 3600 रुपए, 26 से 34 सीटर तक- 4050 रुपए 35 से 50 सीटर तक- 4950 रुपए .51 सीटर से उपर 5625 रुपए किराया होगा।