Site icon Navpradesh

CG Assembly : CM भूपेश ने सदन में रखी एडसमेटा मुठभेड़ की रिपोर्ट, बोले…?

CG Assembly: CM Bhupesh placed the report of Adsmeta encounter in the house, said...?

CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : विधानसभा में आज एडसमेटा मुठभेड़ मामले में न्यायिक रिपोर्ट सदन में राखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस रिपोर्ट को सदन के समक्ष पटल पर रखा।

एडसमेटा मुठभेड़ (CG Assembly) के लिए जस्टिस वीके अग्रवाल की एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग का गठन सरकार ने किया था। इस रिपोर्ट में कमेटी ने माना है कि सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी टाली जा सकती थी।

रात बीजपंडूम मना रहे लोगों पर चली थी गोलियां

गौरतलब है कि एडसमेटा (CG Assembly) की घटना 2013 में 17-18 मई की दरमियानी रात को हुई थी। यह घटना झीरम घाटी की घटना से ठीक एक सप्ताह पहले हुई थी। इस दौरान गांव के लोग एक जगह जमा होकर बीजपंडुम त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें नाबालिगों समेत 8 लोग मारे गए थे। फोर्स ने दावा किया था कि मौके पर नक्सली मौजूद थे और मारे गए लोग नक्सली है।

Exit mobile version