Site icon Navpradesh

CG Assembly Braking : रेत उत्खनन पर सदन में बवाल, बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कह दिया… मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा

CG Assembly Braking :

CG Assembly Braking :

वित्त मंत्री ने कहा हां हम कार्रवाई करेंगे, चलाएंगे रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Braking : आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान रेत उत्खनन और खदान माफियाओं के खिलाफ बवाल मचा रहा। बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने सदन में ही चुनौती देते कहा अगर मैं गलत हुआ तो विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा- पूरे प्रदेश में रेत के खदानों के टेंडर में मनमानी करने की ठेकेदारों की प्रवृत्ति है। मैं तो माननीय मंत्री जी से कह रहा हूं हेलीकॉप्टर मंगवा लीजिए और यहां से बैठकर चलिए नदी के ऊपर अगर आपको 200 पोकलेन और डोजर नहीं मिलेंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।

ललकारते हुए धर्मजीत बोले, बिलासपुर में तो अरपा को नोच करके पता नहीं क्या-क्या बना दिए हैं। तो मंत्री जी आप इस पर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देंगे क्या कि 15 दिन तक लगातार मुहिम चलकर के पोकलेन जप्त करें। धर्मजीत ने आगे कहा- क्या आप विचार करेंगे कि इस प्रकार के ठेके को निरस्त करके सरपंचों को देंगे। पिछली सरकार में रायबरेली के एक नेता को भेजा गया और यह कहा गया कि ठेकेदार है लेकिन 50% का पार्टनर ये भी रहेगा। तो रेत माफिया की दादागिरी को खत्म कर दीजिए।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- कि 2021-22 से 23-24 तक अवैध खनन के प्रदेश में 555 प्रकरण दर्ज कर 3 करोड़ 30 लाख रुपए अवैध परिवहन के 9789 प्रकरण दर्ज कर 16 करोड़ की राशि वसूल की गई है। जैसा कि आदरणीय सदस्य ने कहा है कि आगामी 15 दिन तक कठोर कार्रवाई की जाए जो गलत कर रहे हैं उस पर विभाग के जितने स्टाफ हैं जितना फ्लाइंग स्क्वायड है उसका प्रयोग करते हुए आगामी 15 दिन 20 दिन लगातार हम लोग अच्छे से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरा पखवाड़ा चलाइए कठोर कार्रवाई करिए। मंत्री ने कहा हां हम कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version