Site icon Navpradesh

CG Assembly : अतिक्रमण से गूंजा सदन, बृजमोहन बोले- मेरे क्षेत्र में बसे हजारों रोहिंग्या

Reservation Breaking: There will be a discussion on the reservation bill in the assembly today… this is the plan of the opposition

Reservation Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : मानसून सत्र के चौथे दिन सोमवार को विधानसभा में जनता कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये प्रदेश भर में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। भू माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे का पुरजोर विरोध करते हुए जांच और रिकार्ड की मांग विपक्ष ने की है।

जनता कांग्रेस से धर्मजीत सिंह और BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी समेत प्रदेश भर अतिक्रमणकारियों को शह देने का आरोप लगते हुए राजस्व रिकार्ड की मांग की। बृजमोहन ने कितनी जमीन पर कब्जा हुआ इसका रिकार्ड पूछते हुए रायपुर में संतोषी नगर, गट्टी खदान में आयातित भूमि माफिया द्वारा कब्जा कराने का भी मुद्दा उठाया।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (CG Assembly) ने कहा कि मेरे पास नक्शा है जिसमें 100 फुट के गड्ढे को भर कर कब्जा कर लिया गया है। एक वर्ग के द्वारा यूपी बिहार से आकर कब्जा कर लिए हैं। मेरे विधानसभा में 1000 से ज्यादा रोहिंग्या लोग आकर बस चुके है। सब कब्जे 2018 के बाद हुआ है। राजस्व मंत्री ने इस मामले को दिखवा लेने की बात कही। बृजमोहन ने पटवारियों के पास से रिकॉर्ड मंगाकर जांच करने की मांग की है।

Exit mobile version