Site icon Navpradesh

CEO & Special Observer Of ECI Reached : नक्सल मुठभेड़ में घायल 6 जवानों से अस्पताल मिलने गए

CEO & Special Observer Of ECI Reached :

CEO & Special Observer Of ECI Reached :

रायपुर/नवप्रदेश। CEO & Special Observer Of ECI Reached : सुकमा और बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बलों के 6 जवानों का रामकृष्ण केयर और श्री नारायणा अस्पताल में उपचार चल रहा है। उपचार की व्यवस्था और जवानों का हाल-चाल जानने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईसीआई के विशेष प्रेक्षक पहुंचे।

उन्होंने इस दौरान जवानों के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश महादेव क्षीरसागर भी मुलाकात के समय मौजूद थे।

सुकमा और बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बलों के दो जवानों का रामकृष्ण केयर अस्पताल में और चार जवानों का श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन जवानों को 7 नवम्बर को जगदलपुर से एयर एम्बुलेंस द्वारा रायपुर लाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ CEO श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले तथा भारत निर्वाचन आयोग के विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा और सीएपीएफ के नोडल अधिकारी महानिरीक्षक साकेत कुमार ने आज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल और श्री नारायणा अस्पताल पहुंचकर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की।

Exit mobile version