Site icon Navpradesh

CEO Janpad Panchayat Transfer : जनपद से जनजातीय रणनीति तक: राज्य ने बदले ‘फील्ड कमांडर’, देखें नई तैनाती की पूरी सूची”

रायपुर, 19 जून। CEO Janpad Panchayat Transfer : आदिम जाति विकास विभाग की नई रणनीति के तहत राज्य सरकार ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और क्षेत्र संयोजकों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फेरबदल सिर्फ पद और स्थान का नहीं, बल्कि प्रशासनिक सोच में बदलाव की दस्तक है।

राज्य के मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू (CEO Janpad Panchayat Transfer)होंगी। इन पदस्थापनों का उद्देश्य जनजातीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समावेशी विकास, और स्थानीय नेतृत्व की भागीदारी को मज़बूती देना है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version