बिलासपुर/नवप्रदेश। Raid in Satya Power : बिलासपुर जिले के गतोरी स्थित सत्या पावर कंपनी में माइनिंग, GST और राजस्व की केंद्रीय टीम ने एक साथ दबिश दिया है। साथ ही कोरबा में भी कंपनी के कई ठिकानों जांच-पड़ताल शुरू है। करोड़ों के जीएसटी चोरी का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।
केंद्र की माइनिंग विभाग की टीम ने जीएसटी, राजस्व विभाग के साथ बिलासपुर स्थित गतोरी में सत्या पावर लिमिटेड के ठिकाने पर मंगलवार को छापामार कार्रवाई की है। केंद्रीय और स्थानीय टीम एक साथ जांच-पड़ताल ( Raid in Satya Power )में लगी हुई है। केंद्र की संयुक्त टीम ने एक साथ रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में छापा मारा है। सभी अधिकारी प्रदेश में एक साथ कई स्थानों पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
गतोरी में संचालित सत्या पावर लिमिटेड का इंडस कोल कंपनी में भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। करीब 1 महीने पहले ही इंडस कोल कंपनी पर एक साथ केंद्रीय आयकर टीम ने छपा मारा था। इस दौरान कंपनी के कब्जे से आयकर टीम ने टैक्स हेरा-फेरी सहित अन्य दस्तावेज भी जब्त( Raid in Satya Power ) किये थे।
कंपनी के मालिक की सत्या पावर और इंडस कोल कंपनी के अलावा सत्या मेटालिक्स प्रा. लि., अग्रवाल इंफ्रा बिल्ड प्रा. लि., गणपति प्लाजा प्रा. लि. में भी साझेदारी है। आपको बता दें कि यह कंपनी ऑटोमोबाइल के व्यवसाय के अलावा इंटर स्कूल नामक शिक्षण संस्थान का भी संचालन भी करती है।
सुबह से चल रही जांच में अब तक जांच टीम को कंपनी ठिकानों से क्या सुराग मिला ये फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इंडस कोल कंपनी की ही तरह यहां भी GST चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।