Central govt job के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन हो चुके चालू
रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central govt job) ने अपने विभिन्न मंत्रालयों (central ministries) में ढेरों पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती निकाली है।
ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है। केंद्र सरकार (central govt job) की ओर से विभिन्न मंंत्रालयों (central ministries) /विभागों/संगठनों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (अनुवादक), जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर ये भर्ती निकाली गई है।
कोरोना काल में आश्चर्य! शव का फोटो खींचने गया फोटोग्राफर, शव से आई आवाज…
इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ में भी परीक्षा के केंद्र दिए गए हैं। जो बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में होंगे। इन नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क भी महज 100 रुपए है। परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन – 29-6-2020 से 25-7-2020 तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 27-7-2020
ऑफलाइन चालान जनरेशन की अंतिम तिथि- 29-7-2020
चालान के जरिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-31-7-2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अंतिम तिथि- 6-10-2020
पेपर 2 की तिथि- 31-1-2021
अनुमानित रिक्त पद
जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 275
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 8
आयुसीमा- 1-1-2021 की स्थिति मेंं न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष। नियमानुसार छूट का प्रावधान।
शैक्षणिक योग्यता
हिंदी में स्नातकोत्तर, स्नातक में अंग्रेजी विषय अनिवार्य
या
अंग्रेजी में स्नोतकोत्तर, स्नातक में हिंदी विषय अनिवार्य
या
हिंदी मीडियम में किसी भी विषय में स्नातकोत्तर साथ ही स्नातक में अंग्रेजी अनिवार्य विषय या परीक्षा का माध्यम
या
अंग्रेजी मीडियम में किसी भी विषय मेंं स्नातकोत्तर के साथ ही स्नातक में हिंदी अनिवार्य विषय हो या परीक्षा का माध्यम हिंदी हो।
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें – Link