रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government scheme) की एक योजना 10वीं वालों (10th pass students) की तकदीर बदलने जा रही है। इसके तहत 10वीं तहत उत्तीर्ण आईटीआई व गैर आईटीआई वाले उम्मीदवारों में हर माह हजारों रुपए कमाने का अवसर व प्रशिक्षण साथ-साथ दिया जा रहा है।
50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए 10वीं (10th pass student) व आईटीआई वाले विद्यार्थी केंद्र की इस योजना (scheme) का लाभ ले सकते हैं। लेकिन चयनित होने वाले 6060 विद्यार्थियों को ही इसका लाभ मिल सकेगा।
दरअसल केंद्र सरकार (central government scheme) की आर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड के तहत देशभर में स्थित अपनी आयुध निर्माणियों में बड़े पैमान पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास आईटीआई व गैर आईटीआई वाले विद्यार्थियों के लिए कुल 6060 रिक्त पदों पर ये नौकरियां दी जा रही हैं।
9-2-2020 आखिरी तारीख
केंद्र सरकार (central government scheme) की इन भर्तियों के लिए इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 9-2-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को आर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। इय योजना भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। आवेदन शुल्क भी मात्र 100 रुपए ही है।
पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link