BIG BREAKING: शाह का ऐलान- छग में भी नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का कॉलेज
नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) जल्द ही नेशनल पुलिस (national police) एंड फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी (university) की स्थापना करने जा रही है। इससे संबद्ध कॉलेज छत्तीसगढ़ में भी होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी स्थापित करने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से (university) संबद्ध कॉलेज हर राज्य में होगा। वे ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) के 49वें स्थापना समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीपीआरडी ने यूनिवर्सिटी (university) से संबंधित प्रस्ताव दिया है। इसे जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा।
अब जमाना थर्ड डिग्री का नहीं :
उन्होंने इस दौरान पुलिस से दो टूक कहा कि अब जमाना थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का नहीं रहा। इसके बजाय वैज्ञानिक जांच को अपनाया जाना चाहिए। शाह ने कहा कि किसी भी मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच संभव है, बशर्ते पुलिस का आधुनिकीकरण सही तरीके से किया जाए।