Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : 31 तक बढ़ा लॉकडाउन, केंद्र ने मानी सीएम भूपेश की ये बात

durg lockdown, lockdown in durg, navpradesh,

durg lockdown, lockdown in durg,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आखिरकार लॉकडाउन (lockdown extended) को बढ़ा दिया है। यानी सोमवार से देश में लॉकडाउन 4 (lockdown 4) लागू हो गया है।

लॉकडाउन को बढ़ाते (lockdown extended) वक्त केंद्र सरकार (central government) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) का एक अहम सुझाव मान लिया है। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तय करने का अधिकार अब राज्यों को होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी कहा था कि जोन तय करने का अधिकार राज्यों को मिले। नया लॉकडाउन 4 (lockdown 4) 31 मई तक के लिए यानी 14 दिन का होगा। लॉकडाउन 4 में अधिकतर फैसले लेने का अधिकार राज्यों को ही दिया गया है।

जाने क्या होगा बंद व क्या रहेगा चालू

बंद – विमान सेवा, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज, जीम स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल

खुलेंगे- रेस्त्रां (होम डिलीवरी), स्टेडियम (बिना दर्शक), बस सेवा (इंर स्टेट का अधिकार राज्यों पर)

Exit mobile version