Site icon Navpradesh

यहां 12वीं पास को मिल रही 70 हजार तक की सरकारी नौकरी, बचे सिर्फ 4 दिन

JOBS IN IT,

सैंपल पेपर के लिंक के लिए पढ़ें पूरी खबर

रायपुर/नई दिल्ली/ नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) 12वीं पास युवाओं को बड़ी संख्या में 70 हजार रुपए प्रतिमाह की सरकारी नौकरी (jobs) देने जा रही है। दअरसल भारतीय नौसेना (indian navy) सेलर के दो वर्गों में 2700 पदों पर भर्ती निकाली है।

केंद्र व राज्य सरकार की भर्तियों के लिए विजिट करते रहें- Link

इन दो वर्गों के लिए देशभर के 12वीं पास (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। इसके लिए आवेदन करने के लिए अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। भारतीय नौसेना (indian navy)  की इस सरकारी नौकरी (central government jobs) के अंतर्गत ट्रेनिंग पीरियड के दौरान सेलर्स को 14600 रुपए प्रमि माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिसके बाद सेलर्स को 21700 से 69100 रुपए के लेवल थ्री के पे मेट्रिक्स में रखा जाएगा।

पदों का ब्योरा

सेलर सीनीयर सेकेंडरी(एसएसआर)- 2200 पद
सेलर आर्टिफिशरा अप्रेंटिश(एए)-500 पद

शैक्षणिक योग्यता

एसएसआर : के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा मैथ्स व फिजिक्स विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही केमिस्ट्री/कंप्यूटर/बॉयोलॉजी में से कोई भी एक विषय की पढ़ाई अनिवार्य।

एए: 12वीं कक्षा मैथ्स व फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों केे साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य

आयुसीमा: 17-20 वर्ष (दोनों के लिए)

ऐसे करें अप्लाई

Exit mobile version