रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) की ओर से यूरेनियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया (ucil job 2020) के अंतर्गत कई पदों पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है।
इन नौकरियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण व अधिकतम बीएससी है। यूरेनियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ucil job 2020) ऑफ इंडिया में मिल रही केंद्र सरकार (central government job) की इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।
सभी नौकरियां छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड के लिए है। झारखंड के सिंगभूम (इस्ट) जिले में स्थित जडुगुड्डा की खदान में नियुक्तियां की जानी है। 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए संबंधित कार्यक्षेत्र का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण तिथियां
एप्लिकशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 18-5-2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि, शुल्क के साथ: 22-6- 2020
ये पद हैं रिक्त
पद- अधिकतम आयुसीमा
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी- 30 वर्ष
माइनिंग मेट सी – 35 वर्ष
बॉयलर कम कंप्रेशर अटेंडेंट- 30 वर्ष
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर बी- 32 वर्ष
ब्लास्टर बी – 32 वर्ष
अप्रेंटिस (माइनिंग मेट)-25 वर्ष
अप्रेंटिस लैबोरेटरी असिस्टेंटे – 28 वर्ष
इस नौकरी के लिए संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें – Link