Site icon Navpradesh

Railway Job : रेलवे ने निकाली 4,103 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

central government job, railway, 4103 posts, jobs, navpradesh,

indian railway Job

रायपुर/नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government job) रेलवे (railway) में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी (Government Job) देने जा रही है। दक्षिण मध्य रेलवे ने इसके लिए भर्ती निकाली है। 4 हजार 103 पदों (4103 posts) पर ये नौकरियां (jobs) मिल रही हैं। इसके लिए 10 वीं या 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 9 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर, 2019 है। इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। खास बात यह है कि इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में केंद्र ने निकाली बंपर भर्ती, बस सीधे देना है इंटरव्यू

आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपए

अप्रेंटिस आधार पर मिलने जा रही इन सरकारी नौकरियों (Government Job) के लिए सरकारी नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए है। इस शुल्क को भी नैट बैंकिंग व अन्य ऑनलाइन माध्यम से ही देना है। एसस/एसटी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड रखना अनिवार्य है क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म में आधार नंबर भरना जरूरी है।

इसे भी पढ़े:  छत्तीसगढ़ में कई पदों पर मिल रही ये ढेर सारी सरकारी नौकरियां, बचे सिर्फ 6 दिन

ऐसे होगा चयन

इन सरकारी नौकरियों (Government Job) के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं ली जाएगी। बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा। यह मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों के द्वारा 10वीं (50फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण) में प्राप्त अंकों व आईटीआई में प्राप्त अंकों का औसत प्रतिशत निकालकर तैयार की जाएगी। 10वीं व आईटीआई के अंकों को बराबर आंका जाएगा। दो अभ्यर्थियों के एक जैसे नंबर होने पर जिसकी ज्यादा उम्र हो उसे नौकरी दी जाएगी।

इस भर्ती से जुड़ी पदवार रिक्त संख्या व अन्य विस्तृत जानकारी व नियमों के लिए क्लिक करें-

http://registeronline.org.in/Act_App_Notification09112019.pdf

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें-

https://scr.indianrailways.gov.in/

Exit mobile version