Site icon Navpradesh

सैकड़ों पदों पर केंद्र ने निकाली ये बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई, सैलरी भी जबर्दस्त

Job Alert : Sub Engineer Recruitment Exam on 8th May

Job Alert

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) के माध्यम से सैकड़ों रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी (government job) देने जा रही है। इन पदों में आईटी ट्रेनिंग एंड सपोर्ट एग्जीक्यूटीव, सीनियर प्रोग्रामर, असिस्टेंट प्रोग्रामर समेत अन्य कई शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : CG स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार की इन नौकरियों (central government job) के लिए आज 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा, जो 16-12-2019 तक किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) इस भर्ती के तहत कुल 328 पदों पर नौकरी दे रहा है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

इसे भी पढ़ें :ये फॉर्म भरें और पा लीजिए छग वन विभाग की नौकरी, कई पद हैं रिक्त

रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार

आईटी ट्रेनिंग एंड सपोर्ट एग्जीक्यूटीव-30 पद, प्रोग्रामर असिस्टेंट ‘बी’- 30, आईटी मैनेजर- 3, सीनियर प्रोग्रामर-120, सीनीयर प्रोग्रामर केओएल- 15, सिस्टम एनालिस्ट- 6, असिस्टेंट प्रोग्रामर ‘बी’- 80, असिस्टेंट प्रोग्रामर बी केओएल-20, प्रोग्रामर-15, प्रोजेक्ट/ टीम लीड-3, नेटवर्क स्पेशिएलिस्ट-6, टोटल- 328। इन पदों में प्रोजेक्ट/टीम लीड के पद के लिए सर्वाधिक 1 लाख 10 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए बीई, बीटेक समेत अन्य डिग्रीधारी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें

 

 

Exit mobile version