Site icon Navpradesh

केंद्र की आईओसीएल में बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के लिए भी कई पद आरक्षित, स्नातक…

central government job 2020, iocl job, navpradesh,

central governmen job 2020, iocl job

रायपुर/मुंबई/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job 2020) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (iocl job) के अंतर्गत कई पदों पर नौकरियां देने जा रही है। आईओसीएल वेस्टर्न रिजन में 500 पदों पर ये नौकरियां दी जा रही है, जिनमें रिक्त पदों की अच्छी खासी संख्या छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी आरक्षित रखी गई है। इन पदों के लिए स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

7 मार्च की खबर : दुर्ग में एमए, एमएससी, पीजीडीसीए वालों के लिए निकली शिक्षक भर्ती, सीधे इंटरव्यू

केंद्र सरकार (central government job 2020) की ये नौकरियां आईओसीएल (iocl job) में टेक्नीकल एंड नॉन टेक्नीकल अप्रेंटिस के अंतर्गत मिल रही है। छत्तीसगढ़ के लिए ट्रेड अप्रेंटिस श्रेणी में रिक्त पदों पर नौकरियां दी जा रही है। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस-फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रमेंट, मेकेनिस्ट के साथ नान टेक्नीकल श्रेणी में ट्रेड अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जा रही है।

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का 10वीं व आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जबिक ट्रेड अकाउंटेंट के पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी पढ़ाई में  स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जनरल व ओबीसी वालों को स्नातक में 50 फीसदी अंक तथा एससीएसटी ओबीसी वालों को 45 फीसदी अंक जरूरी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेन की शुरुआत- 22-2-2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 20-3-2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की तिथि- 20-3-2020

लिखित परीक्षा की संभावित तिथ- 29-3-2020

आयुसीमा – न्यूनतम- 18 वर्ष, अधिकतम-24 वर्ष

जो पहले से अप्रेंटिस कर रहे हैं वे इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

इस भर्ती संबंधी समय-समय पर अपडेट होने वाली जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहे  www.iocl.com

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पूर्व संपूर्ण जानकारी का बारीकी से अवलोकन कर लें – Link

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें- Link

 

Exit mobile version