नई दिल्ली/रायपुर। केंद्र सरकार (central government job 2020) द्वारा डॉ. आम्बेडकर प्रतिष्ठान एवं बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान (dr. ambedkar and jagjivanram foundation job) में संविदा आधार पर सदस्य-सचिव पद पर नौकरी देने जा रही हैं। इसके लिए केन्द्र/राज्य सरकार के ऐसे सेवानितृत्व अधिकारियों जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो और जिन्होंने भारत सरकार के अधीन संयुक्त सचिव के पद पर न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा दी हो और केन्द्र सरकार अथवा समकक्ष में एसएजी स्तर में कम से कम 3 वर्ष की सेवा दी हो, से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
आवेदक को सामाजिक क्षेत्र/मंत्रालयों की स्कीमें और कार्यक्रम कार्यान्वयन करने, मानीटरी करने, मानीटरी करने, मूल्यांकन करने और समीक्षा करने का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए। आवेदक को कंप्यूटर पर कार्य करने का पर्याप्त अनुभव, हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान, और नोटिंग व ड्राफ्टिंग में दक्ष होना आवश्यक है। प्रशासन, स्थापना, वित्त/लेखा आदि के अनुभव को अतिरिक्त महत्व दिया जाएगा। इसका कार्यकाल 3 वर्ष अथवा शासी निकाय द्वारा निर्णय लिए गए समय, जो भी पहले हो, तक का होगा।
वेतन के साथ वाहन की सुविध भी
केंद्र सरकार (central government job 2020) की इस नौकरी के लिए पारिश्रमिक की गणना उनके द्वारा आहरित अंतिम वेतन में यथालागू महंगाई भत्ता को जोड़कर उससे पेंशन राशि को घटाकर की जाएगी। पदाधिकारी को कार्य मुख्यालय में उनके द्वारा उपयोग किए जाने हेतु एक स्टॉफ कार अथवा भाड़े की गाड़ी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस पते पर भेजें आवेदन
इस पद हेतु नियुक्ति का स्थान नई दिल्ली होगा। इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित विवरण के साथ अपना आवेदन श्री एच. के. श्रीवास्तव, उप सचिव (एससीडी-), कमरा सं. 634, छठा तल, ‘ए’ विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली को इस विज्ञापन के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (http://www.socialjustice.nic.in, बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन (www.jagjivanramfoundation.nic.in) और डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान (www.ambedkarfoundation.nic.in) की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाने के 21 दिनों की अवधि के भीतर भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन करें
डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान और बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान (dr ambedkar and jagjivanram foundation job) के बारे में अतिरिक्त विवरण के लिए कृपया संबंधित प्रतिष्ठान की वेबसाइट को देखें। इस नोटिस में कोई भी संशोधन केवल प्रतिष्ठान के वेबसाइट पर की प्रकाशित किया जाएगा।
आवेदन प्रपत्र
(1) नाम :
(2) मोबाइल नम्बर और ई-मेल सहित पूरा पता :
(3) जन्म-तिथि :
(4) शैक्षिक अर्हता :
(5) निम्नलिखित प्रपत्र में कार्य – अनुभव (यथा लागू) :
क्रम सं. मंत्रालय/विभाग/संगठन का नाम धारित पद और अभ्युक्ति
किया गया कार्य
आवेदक के हस्ताक्षर, तिथि सहित