रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र (central government job 2020) सरकार की ओर से बिलासपुर (bilaspur job) में रिक्त बड़े पदों पर नौकरियां दी जा रही है।
प्रसंगवश : हे विधान! हम क्यों नहीं मानते…
रेल इंडिया टक्नीकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (rites job 2020 लिमिटेड में ये नौकरियां दी जा रही हैं। यह भारत सरकार (central government job 2020) का उपक्रम है। इन पदों के लिए इंजीनयर्स अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए नीचे लिंक दी जा रही है।
शादी में बदल दी दुल्हन, लड़के वालों को शक हुआ तो कहा- मैकअप है, पर पुलिस ने…
ये पद हैं रिक्त
- राइट्स (rites job 2020) में प्रतिनियुक्ति के आधार पर ये नौकरियां दी जा रही हैं।
- इसके तह 5 पद उपमहाप्रबंधक/प्रबंधक (सिविल) के रिक्त हैं, जिन्हें सीनीयर स्केल/जूनियर स्केल अधिकारियों के द्वारा भरा जाना है।
- ये पांचों पद बिलासपुर (bilaspur job) के लिए ही हैं।
- वहीं एस एंड टी प्रभाग के अंतर्गत उपमहाप्रबंधक/प्रबंधक के चार पद रिक्त हैं। जिसमें से भी एक बिलासपुर के लिए हैं।
- वहीं उपमहाप्रबंधक व प्रबंध (इलेक्ट्रकल) के चार पद रिक्त हैं। इनमें से दो बिलासपुर के लिए हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26-2-2020
कई को बचाने वाले नाथूराम को ही दंतेल हाथी ने मार डाला , अब हाथी को…
संपूर्ण जानकारी व पदवार नियम-शर्तों का ब्योरा प्राप्त करने के लिए नीचे दी जा रही इन लिंक पर क्लिक करें।
उपमहाप्रबंधक/प्रबंधक (इलेक्ट्रकल)- Link
उपमहाप्रबंधक/प्रबंधक (सिविल)- Link
उपमहाप्रबंधक/प्रबंधक (एस एंड टी)- Link