Site icon Navpradesh

Central Government ने अचानक दिए 11.45 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के ऑर्डर

central government, hydroxychloroquine order, navpradesh,

central government

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र (central government) सरकार ने शनिवार को अचानक 11.45 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine order) दवा का ऑर्डर दिया है। इसे देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े के मद्देनजर लिया गया फैसला माना जा रहा है।

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine order) दवा का ऑर्डर दो कंपनियों को दिया गया है। केंद्र (central government) स्वास्थ्य मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड लाइफकेयर के जरिए इस दवा का सीधा भंडारण कर रही है। एचएलएल लाइफकेयर स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित प्रॉडक्ट्स बनाती है।

दवा मलेरिया की लेकिन कोरोना के इलाज में कारगर

हाइडॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का इस्तेमाल मलेरिया को रोकने के लिए किया जाता है, लेकिन इस दवा को कोविड-19 के मरीजों को दिया जा रहा है। बता दें कि कोरोना की अब तक कोई दवा नहीं बन पाई है। लेकिन भारत में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के नतीजे अच्छे आ रहे हैं। मरीज इस दवा से स्वस्थ हो रहे हैं। नेशनल टास्क फोर्स ने इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी के समय करने का आदेश दिया है।

ये कंपनियां बनाएंगी दवा


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 11.45 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन मेडिसन का ऑर्डर दो भारतीय फर्मों को दिया है। पहली कंपनी है आईपीसीए लेबोरेटरीज और दूसरी है कैडिला। 16 मई तक 6.64 करोड़ मेडिसन की पहली खेप मिल जाने की उम्मीद है। सरकारी आदेशानुसार इस दवा का इस्तेमाल कुछ सोच समझकर ही किया जाता है।


आर्थराइिटस के इलाज में भी इस्तेमाल

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन मुख्य तौर पर मलेरिया के रोगियों को दी जाती है। इसके अलावा ल्यूपस चर्मरोग व आर्थराइटिस के इलाज में इसका इस्तेमाल होता है। अभी कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोई दवा नहीं बनी है। लेकिन इसके नतीजे उत्साहवर्धक बताए जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बता चुके गेमचेंजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो इसे गेमचेंजर बताया था। हालांकि अब अमेरिका में इस दवा को लेकर किए जा रहे शोध में बताया जा रहा है कि इसके मरीजों के हार्ट पर साइड इफेक्ट देखे जा रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी पर चल रही बहसों में एक सवाल अक्सर उठता है कि इस बीमारी की दवा क्या है, इसका इलाज क्या है। जिन दवाओं से कोविड-19 के इलाज की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है, उसमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी एक है।

Exit mobile version