Site icon Navpradesh

Census 2021: मोबाइल ऐप से होगी छत्तीसगढ़ के लोगों की गिनती

census 2021, Chhattisgarh, mobile app, navpradesh,

census 2021, cs mandal heads meeting

जनगणना 2021 की तैयारियों को लेकर सीएस आरपी मंडल ने ली बैठक

रायपुर/नवप्रदेश। जनगणना 2021 (census 2021) की तैयारियां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में जनगणना का काम माेबाइल ऐप (mobile app) के जरिए होगा।

बता दें कि भारत में 16वीं जनगणना (census 2021) का कार्य वर्ष 2021  में किया जाना है। इसकी प्रारंभिक तैयारियां छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शुरू कर दी गई है। ये काम मोबाइल ऐप (mobile app) से होगा

मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने जनगणना वर्ष 2021 (census 2021) के प्रभावी क्रियान्वयन और डाटा संकलन के लिए गठित अंतर्विभागीय समिति की बैठक ली।

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से संकलित होगी जानकारी

मण्डल ने कहा है कि जनगणना के कार्य में पारदर्शिता और सही तरीके से जानकारी के संकलन के लिए राज्य में जनगणना 2021 का संपूर्ण कार्य मोबाइल ऐप (mobile app) के माध्यम से संपादित कराया जाएगा। जानकारियों का संकलन आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा।

जनवरी में संभागायुक्ताें व कलेक्टरों को दी जाएगी जानकारी

प्रगणकों को मिलेगा मानदेय

प्रथम चरण में मकानों की गणना

बैठक में ये भी रहे मौजूद

Exit mobile version