Site icon Navpradesh

Ceasefire Ended A Fierce Fight Again : इजराइल-हमास में फिर जंग छिड़ गई….पढ़ें ताजा हालात

Ceasefire Ended A Fierce Fight Again :

Ceasefire Ended A Fierce Fight Again :

नवप्रदेश डेस्क। Ceasefire Ended A Fierce Fight Again : हमास ने इजरायल पर मिसाइलें दागकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। तब से, उन्होंने हमास के खिलाफ कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। इजराइल-हमास में सीजफायर के बाद फिर जंग छिड़ गई है। IDF के हमलों में 109 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। दुबई में PM मोदी से इजराइली राष्ट्रपति मुलाकात हुई।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर के बाद इजराइल ने दक्षिणी गाजा में बमबारी की। लोगों मलबे से घायलों को निकाल रहे हैं। कतरी मीडिया हाउस अलजजीरा के मुताबिक कई इजराइली शहरों पर सुबह इस्लामिक जिहाद के मिलिट्री विंग अल-कुद्स ने हमला कर दिया।

इजराइल ने अटैक के चलते उत्तरी इजराइल में 2 हाईवे बंद कर दिए हैं। साथ ही बॉर्डर वाले इलाकों में खेती के काम पर भी रोक लगा दी गई है। इजराइली सेना ने गाजा के लोगों को खान यूनिस इलाके को खाली करने का आदेश भी दिया है। इसके लिए अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए गए हैं।

युद्धविराम को आगे बढ़ाने की कोशिश विफल

कतर और मिस्र की तरफ से युद्धविराम को और आगे बढ़ाने की कोशिशें की गईं। हालांकि, यह सफल नहीं हो सका। साथ ही, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैंने हमास को खत्म करने की शपथ ली है और मैं इसे पूरा करके रहूंगा। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा कि इजरायल नागरिकों की सुरक्षा के लिए मान गया है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version