Site icon Navpradesh

CBSE :खोला जा रहा है मॉडरेशन पोर्टल, समय सीमा पर न करने पर …

CBSE Marks Moderation

CBSE Marks Moderation

नईदिल्ली/ नवप्रदेश | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बारहवीं बोर्ड के मार्क्स मॉडरेशन (CBSE Marks Moderation) के लिए कल से पोर्टल खुलने जा रही है | प्राप्त जानकारी के अनुसार CBSE के Marks Moderation की सुविधा के लिए पोर्टल को 16 जुलाई से 22 जुलाई तक खोलने का निर्णय लिया है |

CBSE ने Marks Moderation के बारे में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है की – “अगर कोई स्कूल तय समय सीमा के अंदर मॉडरेशन पूरा नहीं करता है, तो उनका रिजल्ट 31 जुलाई के बाद अलग से जारी किया जाएगा।”

Marks Moderation का जारी हुआ सर्कुलर

सीबीएसई द्वारा मार्क्स मॉडरेशन को लेकरे अपने सर्कुलर में बताया गया है की – “ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के मार्क्स को मॉडरेट करना एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है | मॉडरेशन करते समय इस बात का खासा ध्यान रखना होगा की सभी विद्यार्थी के साथ न्याय और निष्पक्षता को सुनिश्चित किया जाए |

विद्यालयों द्वारा किसी भी प्रकार का निति में अंतर से जहां कुछ विद्यार्थियों के लिए लाभदायक तो कुछ विद्यार्थियों के लिए नुक्सान दायक हो सकता है |

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, नइदिल्ली ने मार्क्स मॉडरेशन के सर्कुलर को जारी करते हुए सभी विद्यालयों को एक आदेश दिया है | इस आदेश के अनुसार मार्क्स मॉडरेशन की निति बनाते समय किसी भी विद्यार्थी को नुक्सान या किसी भी विद्यार्थी को फायदा नहीं होना चाहिए|

मार्क्स मॉडरेशन निति ऐसी होनी चाहिए जिससे सभी के साथ न्याय और निष्पक्षता होनी चाहिए |

Exit mobile version