Site icon Navpradesh

CBSE के 12वीं के शेष पेपरों की डेट घोषित, पालकों को अहम जिम्मा, देखें टाइम टेबल

cbse, exam, time table, navpradesh,

cbse time table exam

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा (exam) के शेष बचे हुए पेपरों की परीक्षा की डेटशीट (time table) सोमवार को घोषित कर दी। यह परीक्षाएं दिल्ली के पूर्वी इलाके के साथ-साथ पूरे देश भर में आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई (cbse) द्वारा जारी टाइम टेबल (time table) अनुसार यह परीक्षाएं (exam) एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से होंगी और डेढ़ बजे तक होंगी। इन परीक्षाओं में भी उन्हीं नियमों और शर्तों का पालन किया जाएगा जो दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए मान्य है।

मसलन परीक्षार्थी को मास्क पहन कर जाना होगा और सेनिटाइजर भी ले जाना होगा। इसके अलावा उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा और यह सुनिश्चित करना अभिभावकों का काम होगा कि उनके बच्चे बीमार ना हो।

ऐसा है टाइम टेबल

1 जुलाई को होम साइंस,

2 जुलाई को हिंदी (इलेक्टिव) और हिंदी (कोर)

3 जुलाई को केवल दिल्ली के पूर्वी इलाके में फिजिक्स, एकाउंटेंसी और केमिस्ट्री के पेपर होंगे

7 जुलाई को देशभर में इनफॉर्मेटिक्स (प्रेक्टिकल), कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर होंगे।

8 जुलाई को केवल दिल्ली के पूर्व इलाके में इंग्लिश इलेक्टिव (एन) इंग्लिश इलेक्टिव (सी) और इंग्लिश-कोर के पेपर होंगे

9 जुलाई को बिज़नेस स्टडीज,

10 को बायोटेक्नोलॉजी

11 को भूगोल

13 को समाजशास्त्र के पेपर होंगे

14 को केवल पूर्वी दिल्ली में राजनीति विज्ञान के पेपर होंगे

15 जुलाई को दिल्ली के पूर्वी इलाके में गणित, अर्थशास्त्र और इतिहास तथा जीवविज्ञान के पेपर होंगे।

Exit mobile version