Site icon Navpradesh

CBSE and ICSE : 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द होगी या नहीं अब 31 मई को…

CBSE and ICSE, Whether 12th board exam will be canceled or not now on May 31…

CBSE and ICSE 12th Board

नई दिल्ली। CBSE and ICSE 12th Board: उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन खंडपीठ ने अधिवक्ता ममता शर्मा की याचिका की सुनवाई 31 मई तक के लिए स्थगित कर दी।

न्यायालय को अवगत कराया गया था कि याचिकाकर्ता ने संबंधित पक्षों को याचिका की कॉपी उपलब्ध नहीं करायी है। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को याचिका की प्रति संबंधित पक्षों को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई टाल दी। अब मामले की सुनवाई 31 मई को 11 बजे होगी।

याचिकाकर्ता ने सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर परिणा घोषित करने के लिए वस्तुनिष्ठ तरीका अपनाने के निर्देश देने की मांग की है।

न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने सुनवाई के दौरान कहा कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक जून को कोई निर्णय लेने वाला है।

Exit mobile version