Site icon Navpradesh

BANK Fraud : CBI ने दिल्ली समेत 169 स्थानों पर मारे छापे

CBI, today, 15 banks, Seven thousand, crores, Fraud, 169 places, Raid, navpradesh,

CBI

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज देश (today) के 15 बैंकों (15 banks) में सात हजार करोड़ (Seven thousand crores) से ज्यादा की धोखाधड़ी (Fraud) को मामले में दिल्ली, मुम्बई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में 169 स्थानों (169 places) पर छापेमारी (Raid) की।

मिली जानकारी के अनुसार आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, आईडीबीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े धोखाधड़ी के दर्ज किये गये 35 मामलों में ये छापेमारियां (Raid) की गयी हैं।

छापेमारी (Raid) में सीबीआई (CBI) की करीब 170 टीमें शामिल हैं जिनमें वित्तीय विशेषज्ञ, ऑडिटर और अधिकारी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 में बैंक घोटाला मामले में करीब 6800 मामले दर्ज किये गये थे और 71 हजार 500 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी सामने आयी थी।

 

Exit mobile version