Site icon Navpradesh

मणिपुर दंगों की जांच करेगी CBI, दूसरे राज्य में सुनाई के लिए केंद्र कर सकता है अनुरोध

CBI to probe Manipur riots, Center may request for trial in another state

-मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया

नई दिल्ली। manipur violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया।

इस वीडियों को वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। समझा जाता है कि केंद्र सरकार शुक्रवार (आज) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की सुनवाई किसी दूसरे राज्य की अदालत में कराने का अनुरोध करेगी।

मैताई और कुकीज़ के साथ एक चर्चा

मणिपुर में संघर्ष के दौरान हुए पांच बेहद गंभीर अपराधों की जांच पहले ही सीबीआई को सौंपी जा चुकी है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी वहां शांति बहाल करने के लिए मैतेई और कुकी जनजाति के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Exit mobile version