Site icon Navpradesh

CBI Raids : लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी, पत्नी और बेटी भी रडार पर, जानिए पूरा मामला

CBI Raids,

नई दिल्ली, नवप्रदेश : लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानो पर सीबीआई (CBI Raids) ने छापे मारे हैं. पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के घर भी छापे मारे हैं. कुल 17 ठिकानो पर छापेमारी की गयी है. आरोप है कि नौकरी दिलाने के एवज में स्ती दरों पर जमीन मिली थी। सीबीआई (CBI Raids) को शक है कि इस मामले में संभवत जमीन खरीदने के बदले पैसा भी नहीं दिया गया था।

दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला (CBI Raids) दर्ज किया था.

आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं। उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है। वहीं राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं।

बिहार में गोपालगंज, पटना में लालू प्रसाद यादव के यहां खासतौर पर छापेमारी चल रही है। जब लालू रेल मंत्री थे जो जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का आरोप है। इस स्कैम में सीबीआई ने लालू के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है, जिसमें आज सुबह से रेड्स चल रही है।

Exit mobile version