आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय धु्रव, एएसपी आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही
रायपुर/भिलाई/नवप्रदेश। CBI raids former CM Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव, सहित 5 आईपीएस के घर सीबीआई ने आज तड़के छापा मारा है। सीबीआई की 10 टीमों ने रायपुर, भिलाई, भिलाई पदुमनगर सहित राजधानी में 5 आईपीएस अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप मामले में 10 टीम बनाकर सभी के घर दबिश दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और पदुमनगर भिलाई निवास, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 निवास पर और 5 आईपीएस अधिकारी जिसमें आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय धु्रव, एएसपी आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है।
जैसे ही सीबीआई की टीम पूर्व सीएम बघेल के पदुम नगर निवास पहुंची वहां उनके समर्थक पहुंच गए। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर -5 निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची तो उनकी माता जी ने पुलिस को कार्रवाई करने से रोका। वहीं सेक्टर-9 में आईपीएस अभिषेक पल्लव के बंगले में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। महादेव सट्टा एप्प मामले में दो सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर सीबीआई की टीम छानबीन कर रही है।