Site icon Navpradesh

CBI Raids Of Former CGPSC Chairman : पूर्व अध्यक्ष​​​​ टामन सोनवानी और पूर्व सचिव के घर CBI की दबिश

CBI Raids Of Former CGPSC Chairman :

CBI Raids Of Former CGPSC Chairman :

पूर्व सचिव के घर भी दस्तावेजों की तलाशी के लिए पहुंचे अफसर

रायपुर/नवप्रदेश। CBI Raids Of Former CGPSC Chairman : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गंभीर अनियमितता मामले पर CBI ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने आज पूर्व अध्यक्ष CGPSC समेत पूर्व सचिव के निवास में भी तलाशी लेने के लिए दबिश दी। CBI के अधिकारी CGPSC के पूर्व अध्यक्ष​​​​ टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर पहुंचे हैं। 6 से ज्यादा अफसर कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

कार्रवाई की सूचना लीक ना हो, इसके लिए CBI की टीम ने CG पासिंग गाड़ी में रेड डालने पहुंचे। बता दें कि 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा CBI को दिया है। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।

रायपुर-भिलाई के आवासीय परिसरों की तलाशी

यह भी आरोप है कि अन्य के अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ सरकार के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे-बेटियों, रिश्तेदारों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं और पदाधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी आदि के रूप में चयनित किया गया। सीबीआई ने रायपुर और भिलाई में स्थित सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव के आवासीय परिसरों और सीजीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के आधिकारिक परिसरों की तलाशी ले रही है।

Exit mobile version