पटना, नवप्रदेश। बिहार में आज यानि कि बुधवार को नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर छापेमारी (CBI RAID IN BIHAR) की है।
इसमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं। ये छापेमारी सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में ये कार्रवाई की है।
वहीं इस कार्रवाई के बाद राबड़ी देवी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता सब देख रही (CBI RAID IN BIHAR) है”।
बता दें कि बिहार में आज नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इसी बीच महागठबंधन सरकार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है।
अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफा देने से इनकार किया है। उन्होंने नीतीश-तेजस्वी सरकार के विधायकों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल खड़े करते हुए उसे अवैधानिक (CBI RAID IN BIHAR) बताया है।