CBI Raid : आईएएस अभय सिंह के इतनी नकदी मिली की मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन |

CBI Raid : आईएएस अभय सिंह के इतनी नकदी मिली की मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

लखनऊ। वैसे तो उत्तर प्रदेश कई मामलों में अपनी सुर्खियां बटोरता है। इस बार उत्तर प्रदेश के बुलंदरशहर डीएम आईएएस अभय सिंह के सेंट्रल ब्यूरो और इंवेस्टींगेशन (cbi raid) ने छापा मारा। भाजपा सरकार में फतेहपुर में डीएम थे उस दौरान खनन करवाने का आरोप लगा था। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अभय सिंह के घर इतनी कैस रकम मिली की उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। सुबह ही सीबीआई ने सुबह ही उनके निवास और कार्यालय में दबीश दी। सीबीआई ने उनके निवास से 47 लाख रूपए कैश बरामद किया।
सीबीआई ने 12 ठिकानों पर की छापेमारी
यूपी में सीबीआई ने अवैध खनन मामले में 12 ठिकानों पर छापेारी की जिसमें बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर, देवरिया में छापे मारी की।

You may have missed