Site icon Navpradesh

Caste Certificate Drive in Chhattisgarh : छात्रों को मिली बड़ी सौगात, 34 हजार प्रमाण पत्र बने, 37 स्कूलों ने रचा इतिहास

Caste Certificate Drive in Chhattisgarh

Caste Certificate Drive in Chhattisgarh

Caste Certificate Drive in Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का वृहद अभियान (Caste Certificate Drive in Chhattisgarh) चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में विद्यार्थियों के दस्तावेज संकलित कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 49 हजार 874 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 34 हजार 271 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। वहीं जिले के 37 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कर दिए हैं।

जिले के तीनों विकासखंड मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी के स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। 15 सितंबर 2025 तक की स्थिति में 34 हजार 271 जाति प्रमाण पत्र तैयार हो चुके हैं। इनमें मोहला विकासखंड में 10 हजार 413, मानपुर में 10 हजार 396 और अंबागढ़ चौकी में 13 हजार 262 जाति प्रमाण पत्र (School Students Caste Certificate Record) बनाए गए हैं। कलेक्टर प्रजापति ने स्पष्ट कहा कि जिले के हर छात्र का जाति प्रमाण पत्र बनने तक यह अभियान जारी रहेगा। स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र बनने से पालकों को बड़ी राहत मिली है।

37 विद्यालयों ने बनाए शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र

जिले के कुल 37 विद्यालय ऐसे हैं जहां सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र (100 Percent Caste Certificate Achievement) तैयार कर दिए गए हैं। इनमें मोहला के 5, मानपुर के 14 और अंबागढ़ चौकी के 15 विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डंडासुर, हर्राटोला, भालापुर, दनगढ़, प्राथमिक शाला कोला टोला, प्राथमिक शाला दूर्रेटोला, संसारगढ़, दाऊटोला, बीरूटोला, डूमरघुचा, देवरसुर, हाड़ीटोला, कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकटेरा समेत अन्य शामिल हैं।

अशासकीय विद्यालय भी पीछे नहीं

इस अभियान (Special Campaign for Caste Certificate) में तीन अशासकीय विद्यालयों ने भी शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। इनमें हाई स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर औंधी, संदीपनी इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर और विद्याश्री विस्डम ठाकुर टोला खड़गांव शामिल हैं। इन स्कूलों में भी सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कर दिए गए हैं। अभियान का उद्देश्य जिले के हर छात्र को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। इससे न केवल छात्रों को शैक्षणिक और सरकारी योजनाओं (Benefits of Caste Certificate for Students) का लाभ आसानी से मिलेगा बल्कि अभिभावकों को भी बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।

Exit mobile version